FilmCity World
सिनेमा की सोच और उसका सच

सलमान खान के गीत ‘तुरपेया’ के BEHIND THE SCENE वीडियो में देखिए सुनील ग्रोवर की अनदेखी फुटेज!

सलमान खान अभिनीत फ़िल्म भारत 5 जून को रिलीज के लिए तैयार है। लेकिन उससे पहले, फ़िल्म के गीत ‘तुरपेया’ का बीटीएस वीडियो जारी किया गया है जिसमें माल्टा में की गयी मस्ती और प्रैंक की झलक साझा की गई है।

0 689

‘तुरपेया’ की मेकिंग सलमान खान द्वारा उनके सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया गया है। अभिनेता ने यह वीडियो साझा हुए लिखा,”Witness the filming of Turpeya and the people behind it! #TurpeyaMaking – http://bit.ly/TurpeyaMaking
@Bharat_TheFilm @aliabbaszafar @atulreellife @itsBhushanKumar #KatrinaKaif @Norafatehi @VishalDadlani @ShekharRavjiani @Sukhwindermusic @Irshad_Kamil @nikhilnamit”

सलमान खान इस वीडियो में, गाने की शूटिंग के लिए तैयार अपने ही अंदाज़ में चार चांद लगाते हुए नज़र आ रहे है। निर्देशक ने सुनील ग्रोवर की कुछ अनदेखी फुटेज साझा की है जिसमें अभिनेता दिल खोल कर नाचते हुए नज़र आ रहे है।

फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ, तब्बू, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ जैसे दमदार कलाकार नज़र आएंगे। फ़िल्म भारत में छह दशकों तक फैले एक व्यक्ति का सफ़र दिखाया जाएगा इसलिए, सलमान खान अपने इस सफरनामा के दौरान छह अलग-अलग लुक में नज़र आएंगे।

टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत फ़िल्म “भारत” का निर्माण अतुल अग्निहोत्री, अलवीरा अग्निहोत्री, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार ने रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड और सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले किया है. यह फिल्म एक आगामी भारतीय हिंदी भाषा की ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा फिल्म है जो अली अब्बास जफर द्वारा लिखित और निर्देशित है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.