FilmCity World
सिनेमा की सोच और उसका सच

विद्या बालन ने 12वीं बार डब्बू रतनानी के कैलेंडर में बिखेरा जलवा

0 751

हर बार जैसे ही नया साल आता है, फिल्मों, नए सितारों के अलावा बी-टाउन में अगर किसी की सबसे ज्यादा धूम होती है तो वो होता है फेमस फोटोग्राफर डब्बू रतनानी का एन्नुअल न्यू ईयर कैलेंडर…जो बॉलीवुड सितारों की अमेजिंग तस्वीरों से सजा होता है…


नए साल ने दस्तक दे दी है…और नए साल के शानदार सेलेब्रेशन्स के बाद अब बारी मच अवेटेड डब्बू रतनानी के फेमस कैलेंडर की….और इस शानदार कैलेंडर में एक बार फिर शामिल है आपकी और हमारी फेवरेट सुलू यानी विद्या बालन…विद्या बालन 12वीं इस कैलेंडर की शोभा बढ़ा रही हैं…जो कि डब्बू और विद्या के लंबे और गहरे क्नेक्शन का गवाह हैं…


हालांकि ये भी काफी इनक्रेडिबल बात है कि कैसे डब्बू और विद्या इस कैलेंडर के लिए हर बार एक नई थीम के साथ आते है….ये थीम्स बेहद नई और फ्रेश होती है, जो कि फैंस को कैलेंडर को लेकर बेहद एक्साईटेड रखती है…
डब्बू के मुताबिक, विद्या के साथ ये मेरा 12वां साल है…और उनको अपने साथ लाकर मैं बेहद खुश हूं…वो बेहद कैमरा फ्रैंडली है और उनकी फोटोज उनके एलिगेंस को दिखाती है जो वो बहुत की ग्रेस के साथ कैरी करती हैं…हम हर बार नई थीम के साथ आते है और विद्या हमेशा नई जिम्मेदारियों के साथ शूट करने के लिए तैयार रहती हैं…
तो अब हम भी बहुत ही ज्यादा उत्सुक है डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए और उसमें ये देखने के लिए कि हमारी फेवरेट एक्ट्रेस विद्या बालन किस नए अवतार में नजर आएंगी….

Leave A Reply

Your email address will not be published.