FilmCity World
सिनेमा की सोच और उसका सच

उर्वशी रौतेला को सीखना पड़ा पोल डांस..मगर क्यों ?

0 1,160

उर्वशी रौतेला अपना कोई भी काम बहुत सीरियसली करती है और यही वजह है कि उर्वशी ने फिल्म हेट स्टोरी की चौथी किश्त के लिए अपनी बॉडी और एक्सप्रेशन्स पर तो काम किया ही साथ ही एक गाने के लिए उन्होने प्रोफेशनल तरीके का पोल डांस भी सीखा क्योंकि वो गाने में उनके साथ नजर आ रहीं पोल डांसर्स से कहीं भी कम नजर नहीं आना चाहतीं थीं। उर्वशी के करीबी ने हमें बताया कि…

“जैसा कि आप सभी जानते हैं कि वो एक कमाल की डांसर है और वो इस पोल डांस को भी अपने यादगार डांस नंबर्स में से एक बनाना चाहती थीं। उनके साथ डांस करने वाली प्रोफेशनल डांसर्स सभी लंदन से थीं और उनका लेवल मैच करने के लिए उर्वशी ने क्लासेज़ लीं और बाकी रिजल्ट आपके सामने है”


हेट स्टोरी -IV जिसे विशाल पांड्या ने डायरेक्ट किया है वो 9 मार्च को रिलीज़ हो रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.