उर्वशी रौतेला अपना कोई भी काम बहुत सीरियसली करती है और यही वजह है कि उर्वशी ने फिल्म हेट स्टोरी की चौथी किश्त के लिए अपनी बॉडी और एक्सप्रेशन्स पर तो काम किया ही साथ ही एक गाने के लिए उन्होने प्रोफेशनल तरीके का पोल डांस भी सीखा क्योंकि वो गाने में उनके साथ नजर आ रहीं पोल डांसर्स से कहीं भी कम नजर नहीं आना चाहतीं थीं। उर्वशी के करीबी ने हमें बताया कि…
“जैसा कि आप सभी जानते हैं कि वो एक कमाल की डांसर है और वो इस पोल डांस को भी अपने यादगार डांस नंबर्स में से एक बनाना चाहती थीं। उनके साथ डांस करने वाली प्रोफेशनल डांसर्स सभी लंदन से थीं और उनका लेवल मैच करने के लिए उर्वशी ने क्लासेज़ लीं और बाकी रिजल्ट आपके सामने है”
हेट स्टोरी -IV जिसे विशाल पांड्या ने डायरेक्ट किया है वो 9 मार्च को रिलीज़ हो रही है।