थ्रिलर फिल्मों के लेजेंड और दुनियाभर के फिल्मकारों के लिए आदर्श हिचकॉक के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है…ये खुलासा उनकी बेमिसाल फिल्मों द बर्ड्स और मार्नी की हीरोइन टिप्पी हे़ड्रेन ने किया है..करीब 80 फिल्मों में काम कर चुकीं टिप्पी की पहचान हिचकॉक की इन दो फिल्मों से हुई मगर टिप्पी ने अपनी किताब टिप्पी- ए मेमोयर में हिचकॉक से अपने संबंधों और उऩसे अलग होने की वजह पर बेबाकी से बात की है।
हेड्रेन ने दावा किया है कि हिचकॉक उनके प्रेम में पागल थे मगर उन्होने कभी इस भावना को तवज्जो नहीं दी…उनका कहना है कि किसी की सनक का शिकार होने से डरावना कुछ नहीं हो सकता और वो भी हिचकॉक जैसे जूनूनी व्यक्ति की सनक का…
उनका कहना था कि हिचकॉक के साथ कभी उनके जिस्मानी तालुकात नहीं रहे लेकिन हिचकॉक ने फीजिकल होने की नाकाम कोशिश कई बार की। वो मुझपर अधिकार करना चाहते थे जो मैने नहीं होने दिया तो हिचकॉक ने मेरा करियर तबाह कर देने की धमकी तक दी थी। लेकिन वो ऐसा कर नहीं पाये।