नहीं रहे वीराना बनाने वाले तुलसी रामसे
परदे पर डराने का दौर लाने वाले तुलसी रामसे नहीं रहे मगर उनके बारे में ये बातें नहीं होंगी आपको मालूम.
प्रसिद्ध रामसे ब्रदर्स के सात भाइयों में से Tulsi रामसे का निधन हो गया. तुलसी रामसे ने 80 और 90 के दशक में डरावनी फिल्मों के जरिए बॉलीवुड पर राज किया. यह फिल्में थी वीराना, तहखाना, बंद दरवाजा, पुराना मंदिर और होटल।

बड़े पर्दे पर लोगों को डराने के बाद तुलसी राम से ने टीवी पर भी खौफ का दौर जारी रखा. ज़ी टीवी के प्रसिद्ध टीवी शो जी हॉरर शो को खूब पसंद किया गया. Tulsi रामसे का निधन 77 वर्ष की आयु में 14 दिसंबर 2018 को मुंबई के एक अस्पताल में हुआ. तुलसी पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे.

रामसे बंधुओं की काफी मजबूत पकड़ बॉलीवुड पर रही है. थोड़ा सा आपको इनके इतिहास में लिए चलते हैं. यह परिवार 1947 में पार्टीशन के बाद मुंबई आकर बस गया. यहां इन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स का व्यापार शुरू किया जो काफी चल निकला. इसी व्यापार को बढ़ाते हुए फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी यह परिवार कूद पड़ा और फिल्मों में पैसा लगाने लगा. बाद में सात भाइयों कुमार श्याम केशु अर्जुन गंगू और किरण रामसे ने Tulsi के साथ मिलकर डर के थीम को बड़े परदे पर खूब सेलिब्रेट किया.