FilmCity World
सिनेमा की सोच और उसका सच

सुधीर मिश्र की “दास देव” के म्यूज़िक की हर जानकारी हमारे पास है

0 1,177

सुधीर मिश्र हमेशा लीक से हटकर अपने फिल्मों का विषय चुनते आये हैं और यही बात उनके सिनेमा को ख़ास बनाती है। उनकी आने वाली फिल्म है दास देव जिसका पहला लुक फिल्मसिटी वर्ल्ड ने सबसे पहले आपतक पहुंचाया।

फिल्म के पहले लुक को मिली बेहतरीन प्रतिक्रिया के बाद अब ज्यादा से ज्यादा लोगों तक फिल्म को पहुंचाने के लिए मेकर्स ने फिल्म का म्यूजिक लॉन्च भी अनोखा रखा है। फिल्म का शानदार म्यूजिक लॉन्च 4 फरवरी को मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स पर होगा। हैरत की बात ये है कि फिल्म के पोस्टर के बाद उम्मीद ट्रेलर की थी लेकिन सभी को चौंकाते हुए नयी रणनीति के तहत फिल्म का म्यूजिक पहले लॉन्च किया जा रहा है। सुधीर मिश्र ने फिल्म के म्यूजिक पर हमसे एक्सक्लुसिव बातचीत और कहा कि –

“म्यूजिक फिल्म का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है । मुझे खुद गाने और संगीत पसंद हैं इसलिए वो मेरी फिल्मों में अलग अलग मूड से खास हिस्सा होते ही हैं। दास देव में भी कमाल के गाने हैं। दो गाने संदेश शांडिल्य ने कंपोज़ किये हैं, जिसे राखा भारद्वाज और पापोन ने गाया है । दो गाने विपिन पटवा ने दिये हैं जिसे आतिफ़ असलम और जावेद बशीर ने अपनी आवाज़ दी है। एक गाना शमीर टंडन का है जिसे पापोन और कृष्णा ने अपनी आवाज़ दी है वहीं एक गाना नये टैलैंट अनुपमा राग ने कंपोज किया है जिसे गौरव सोलंकी ने लिखा है। इस गाने को मेरे निजी तौर पर पसंदीदा सिंगर स्वानंद किरकिरे ने गाया है। वैसे एक गाना ऑर्को का कंपोज किया है जिसे आर्को और नवराज हंस ने मिलकर गाया है। फिल्म एक बेहतरीन म्यूजिक गिफ्ट होगा लिसनर्स को जिसमें अलग मूड के गाने हैं और यही वजह है कि इसे पहले लॉन्च कर हम संगीत की ताकत बताना चाहते हैं। “

 


ये तो हुई म्यूजिक की बात लेकिन अब फिल्म पर आते हैं.। फिल्म में है ऋचा चढ्ढा पारो के रोल में, अदिती राव हैदरी चांदनी के किरदार में, और राहुल भट्ट देव के रोल में हैं। फिल्म में मुक्काबाज़ फेम विनीत सिंह, सौरभ शुक्ला और विपिन शर्मा भी सशक्त किरदार में है जबकि अनुराग कश्यप नजर आयेंगे एक मजबूत मेहमान भूमिका में। फिल्म देवदास का एक और रीमेक है लेकिन इसकी पृष्ठभूमि उत्तर प्रदेश है। 9 मार्च को सुधीर मिश्र की ये फिल्म रिलीज़ होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.