FilmCity World
सिनेमा की सोच और उसका सच

जीवन की सच्चाइयों पर केंद्रित बेहतरीन फिल्म ‘मसान’

नीरज घेवान की ‘मसान’ जीवन – मृत्यु के पाटों की मर्मस्पर्शी कथा कहती फ़िल्म थी । मुक्ति मार्ग के इस आध्यात्मिक शहर में ज़िंदा लोगों की एक भी कहानी है।

0 1,192

नीरज घेवान की ‘मसान‘ जीवन – मृत्यु के पाटों की मर्मस्पर्शी कथा कहती फ़िल्म थी । बनारस के प्रसंग एक महत्वपूर्ण फ़िल्म। यहां श्मशान घाटों का जिक्र है जहां अंतिम संस्कार किए जाते हैं। मुक्ति मार्ग के इस आध्यात्मिक शहर में ज़िंदा लोगों की एक भी कहानी है। जिनके साथ हादसे हुए है, जो माफ़ी मांगना चाहते हैं, पश्चाताप करना चाहते है लेकिन ग्लानि उन्हें जीने नहीं देती और इस सबके बीच सपने भी हैं। जिंदगी है। मुहब्बत है। बिछोह है। फिल्म में दो कहानियां साथ में चलती हैं और अंत में एक मोड़ पर इनका संगम हो जाता है।

पहली कहानी में देवी (रिचा चड्डा) अपने दोस्त पीयूष के साथ एक होटल के कमरे में है।घटनाक्रम में पुलिस उस होटल में छापा मारती है। पुलिस से बचने के लिए लड़का खुद को खत्म कर लेता है और अब रिचा चढ्ढा के पिता विद्याधर पाठक ( संजय मिश्र ) से एक पुलिसवाला तीन लाख रुपये की डिमांड करता है ..ये पैसे मामले को रफा दफा करने के लिए मांगे जाते हैं। अनचाहे देवी का घर मुसीबतों के चक्र में फंस जाता है।

Richa charcha in film
Film Poster 

हादसा देवी और बनारस के घाटों पर कर्मकांड कराने वाले उसके पिता विद्याधर पाठक (संजय मिश्रा) की ज़िंदगी बदल कर रख देता है। ‘छोटे शहर’ और अपने अंदर की ग्लानि से भरी बेटी आखिरकार आज़ाद होने का फैसला करती है।

हाल के बरसों में बनी फिल्मों में ‘मसान’ देखने लायक फिल्म है।बॉलीवुड को अलग लीग में लाने वाली बेहतरीन फ़िल्म है। मुख्य भूमिकाओं में रिचा चढ्ढा, संजय मिश्र, विकी कौशल और श्वेता त्रिपाठी ने काम किया । संगीत इंडियन ओशन का है और लेखक हैं वरुण ग्रोवर और नीरज स्वयं ।

दूसरी कहानी बनारस के ही दीपक (विक्की कौशल) की है।विक्की का  परिवार गंगा के घाटों पर मृत शरीर को जलाने और क्रिया कर्म का काम करते हैं।दीपक यूं तो सिविल इंजीनिरयिंग की पढ़ाई कर रहा है लेकिन वो इस काम में अपने पिता और भाई का हाथ भी बंटाता है।बनारस के हरिश्चंद्र घाट पर जलती चिताओं के बीच एक और कहानी शुरु होती है।उंची जाति की लड़की शालू गुप्ता( श्वेता त्रिपाठी) से मुलाकात के साथ दीपक  का कस्बाई इश्क परवाज पाता है। दोनों अलग जातियों से हैं और ये मिलन आसानी से मुमक़िन नहीं है। ख़्वाब चकनाचूर हो जाते हैं।

Vicky kaushal Shweta Tripathi

 नीरज ने बनारस का जो वातावरण जिस सूक्ष्म तरीके से पर्दे पर उतारा उसकी डीटेलिंग  एक बड़ा आकर्षण है। दीपक की यह पंक्तियां  ‘हमको शायरी बहुत पसंद है…तू किसी रेल सी गुज़रती है, मैं किसी पुल सा थरथराता हूं.’ दुष्यंत कुमार की इस पंक्ति को फिल्म में कई बार मायने मिले हैं।फिल्म का  साहित्य से मेल-मिलाप काफ़ी सुखद अनुभव देता है ।

Viccky kaushal in film

संवाद में बनारसी रंग ख़ूब भरा है लेकिन उनकी ख़ासियत ये है कि वो यथार्थ के करीब हैं। यह बनारसी टच किरदारों को अलग बना रहा है । फिल्म के गीत भी वरुण ने ही लिखे हैं।गीतों की गहराई छू जाती है । ‘मन कस्तूरी रे…जग दस्तूरी रे…बात हुई ना पूरी रे’ सरीखे गीत आजकल नहीं सुनने को मिलते

मसान के हीरो-हीरोइन ने लोकप्रिय ढांचे को तोड़ कर नया रचा था । ये उन चुनिंदा फिल्मों में से है जिसमें हर एक किरदार महत्वपूर्ण नज़र आ रहा संजय मिश्रा के समानांतर विकी कौशल ने काबिले तारीफ़  अभिनय का दमखम दिखाया। ज़िंदगी के उलझनों में उलझे युवा के किरदार में वो प्रभावित करते हैं।

फिल्म की कहानी, संगीत और संवाद उसकी जान हैं। इसे कान्स इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में दो प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाज़ा गया था। हिंदी सिनेमा की एक अविस्मरणीय फ़िल्म है। जीवन की सच्चाइयों पर केंद्रित एक बेहतरीन फिल्म ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.