2018 सिनेमा के मामले में बेहद शानदार और आलीशान रहा….एक से बढ़कर एक शानदार कहानी और उनका आलीशान एक्जीक्यूशन….और ऐसी ही कुछ उम्मीद सिनेप्रेमियों को 2019 से भी है….अगर हम थोड़ी ऑफबीट सिनेमा बात करें तो 2018 में हमें कई दिलचस्प और नेमैटिकली रिच कहानियां देखने को मिली…जैसे नीला महताब पांडा की ‘Halka’, वसन बाला की ‘Mard ko Dard ni Hota’ और नंदिता दास की ‘Manto’….इन फिल्मों ने अपनी unconventional storyline और different treatment से लोगों के दिलों में अलग जगह बनाई….और अब 2019 में प्राची आपसे करने जा रही हैं कुछ ऐसी underdog cinema की चर्चा….जो दे सकती है मेनस्ट्रीम सिनेमा को कड़ी टक्कर….
- Hamid

कश्मीर की घाटियों में फैले अशांत वातावरण के बैकड्रॉप पर आधारित Hamid की कहानी एक विधवा मां और उसके बेटे की है….जिन्होंने वादी में लगातार होने वाले हिंसक संघर्ष में अपने पिता को खो दिया है….8 साल के हामिद को पता चलता है 786 अल्लाह का नंबर है और वो इस नंबर के जरिए अपने पिता को खोजने की कोशिश करता है…एजाज खान की इस डायरेक्यटोरिल वेंचर में रसिका दुग्गल, विकास कुमार और तलहा अरशद रेशी जैसे कलाकार काम कर रहे हैं…
2.No Fathers in Kashmir
No Fathers in Kashmir को ऑस्कर नॉमिनी और नेशनल अवॉर्ड विनर अश्विन कुमार ने डायरेक्टर किया है….फिल्म एक 16 साल की ब्रिटिश लड़की पर आधारित है जो अपने पिता को ढूंढने कश्मीर आती है….जहां उसकी मदद माजिद करता है जोकि एक 16 साल का कश्मीरी लड़का…अपनी सर्च के दौरान वो कुछ ऐसे छिपे हुए राज से रूबरू होते हैं…जो उनकी सोच पर गहरा असर करती है…फिल्म में जारा वेब, शिवम राणा समेत कुलभूषण खरबंदा, सोनी राजदान और आयुषमान झा जैसे कई नामचीन सितारे मौजूद है….

3. Kaamyab

इस फिल्म में एक बार फिर संजय मिश्रा आपको अपनी एक्टिंग स्किल का कायल बना देंगे….फिल्म में संजय एक रिटार्यड कैरेक्टर आर्टिस्ट का रोल निभा रहे…जो एक आखिरी बार पर्दे पर वापसी करने को तैयार होता है….वो रोल निभाने के लिए जो उसने अपने करियर के दौरान करना मिस किया….नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्ममेकर हार्दिक मेहता की इस फिल्म में दीपक डोबरियाल और ईशा तलवार भी अहम भूमिका में है….
4.Pind Daan
Pind Daan मशहूर थिएटर और फिल्म एक्टर सीमा पहवा की डायरेक्टोरियल डेब्यू है…फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन गुप्ता और विक्रांत मैसी मुख्य भूमिकाओं में हैं….ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म होगी….वहीं फिल्म सीमा पहवा के पति और एक्टर मनोज पहवा और विनय पाठक भी अहम किरदार में नजर आएंगे….

5.Tryst with Destiny

Tryst with Destiny फिल्म का टाइटल 1947 में आजादी के वक्त दिए गए पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की स्पीच पर आधारित है….फिल्म चार छोटी-छोटी कहानियों पर बेस्ड है…जो कि आजादी के बाद देश में जारी कई समस्या से डील करती दिखेगी…फिल्म विनीत सिंह, गीतांजलि थापा और प्रकाश राज जैसे स्टार से सजी होगी…वहीं फिल्म को प्रशांत नायर डायरेक्ट करेंगे….
6. PASHMINA

Pashmina की कहानी एक कश्मीरी लड़की की जुबानी सुनाई जाती है….जिसमें चार अलग-अलग लोगों की कहानी है जिनकी जिंदगी एक दूसरे की उलझी हुई है….फिल्म में अदिति राव हैदरी, श्वेता त्रिपाठी, जहरा वसीम, रोनित रॉय, सोनी राजदान और फरीदा जलाल जैसी शानदार स्टारकास्ट मौजूद है…वहीं फिल्म को दानिश रेंजू डायरेक्ट कर रहे है…
7. THE STORYTELLER

The Storyteller सत्यजीत रे की शानदार कहानी का हिंदी रूपांतर है…फिल्म कहानी एक अधेड़ उम्र के इंसान पर आधारित है जो अपनी नौकरी से रिटार्यमेंट के बाद एक कहानीकार बन जाता है…फिल्म में मेन किरदारों के तौर पर नसीरुद्दीन शाह, परेश रावल, रेवथी और तनीशथा चटर्जी है….वहीं सत्यजीत रे की शानदार कहानी के इस हिंदी रूपांतर को अंनत महादेवन निर्देशित कर रहे हैं…
8. YOURS TRULLY

एनी जेदी की रोमांटिक नॉवेल ‘Love Stories #1to14’ की कहानिय़ों में से एक पर आधारित ‘Your Truly’ एक रोमांटिक ड्रामा है….फिल्म में सोनी राजदान, पंकज त्रिपाठी, अहाना कुमारा मेन रोल्स में है…वहीं महेश भट्ट एक स्पेशल अपीरियंस में नजर आएंगे…वहीं फिल्म को नेशनल अवॉर्ड विनर संजय नाग डायरेक्ट करेंगे…
9. ALBERT PINTO KO GUSSA KYUN HOTA HAI.

सईद अख्तर मिर्जा की 1980 की क्लासिक फिल्म Albert Pinto ko Gussa Kyu aata hai पर सौमित्र रानाडे मॉर्डन टेक लेते हुए दोबारा इस कहानी को लेकर आए है….जहां 1980 की क्लासिक में नसीरुद्दीन शाह और स्मिता पाटिल थे…तो वहीं इस मॉर्डन स्टोरी में मानव कौल और नंदिता दास मुख्य भूमिका में नजर आएंगे..बताया जा रहा है कि फिल्म में नंदिता दास सात अलग-अलग किरदार निभाती नजर आएंगी…वहीं फिल्म में सौरभ शुक्ला और किशोर कदम भी फिल्म में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते नजर आएंगे…
10. PHOTOGRAPH

Photograph एक स्ट्रीट फोटोग्राफर की जिंदगी की जद्दोजहद पर आधारित फिल्म है….फिल्म में नवाजउद्दीन फोटोग्राफर की भूमिका में है जिसे सनाया मल्होत्रा अपना नकली मंगेतर बताकर उसे अपने घरवालों से मिलाती है ताकि वो उनके लगातार शादी के दवाब से बच सके…हालांकि इस दौरान सनाया की जिंदगी में ऐसे बदलाव आते है जिसका उसे अंदाजा भी नहीं होता…फिल्म को ‘Lunchbox’ जैसी शानदार फिल्म से अपने निर्देशन का डेब्यू करने वाले रितेश बत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं….