Prabhas ने Shraddha के साथ ‘Saaho’ का एक्शन से भरपूर नया पोस्टर किया शेयर!
सुपरस्टार Prabhas ने Shraddha Kapoor के साथ अपनी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म ‘Saaho’ से एक एक्शन-पैक पोस्टर साझा किया है ।
सुपरस्टार Prabhas ने Shraddha Kapoor के साथ अपनी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म ‘Saaho’ से एक एक्शन-पैक पोस्टर साझा किया है जिसमें Shraddha अपने हाथों में बंदूक के साथ एक्शन का दमख़म दिखाते हुए नज़र आ रही है। प्रत्येक झलक के साथ दर्शकों को प्रत्याशित करते हुए, फिल्म को साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म में से एक माना जा रहा है।Prabhas ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के बीच फ़िल्म से यह नया पोस्टर साझा करते हुए लिखा,” Hi Darlings! Hope you liked this action poster.. #Saaho coming on 30th August !
#SaahoOnAugust30″
Breathtaking action like you've never seen before! Witness India's biggest action thriller this August. #Saaho releasing worldwide on 30.08.2019 #Prabhas @ShraddhaKapoor @NeilNMukesh @arunvijayno1 @sujeethsign @UV_Creations @itsBhushanKumar @TSeries #SaahoOnAugust30 pic.twitter.com/8nPb2wAIzm
— Prabhas (@PrabhasRaju) July 25, 2019
पोस्टर में दोनों छोर से शीशे टूटते हुए दिखाई दे रहे है और गोलियों की बरसात हो रही है। Prabhas और Shraddha पुलिसकर्मियों की पूरी फौज का भार खुदके कंधे पर उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फ़िल्म का यह नया पोस्टर यक़ीनन प्रशंसकों के रौंगटे खड़े कर देगा।
जहाँ एक तरफ़ Prabhas खूंखार योद्धा के रूप में नज़र आ रहे है, वही Shraddha भी अपने एक्शन अवतार के साथ दिल जीत रही है।
सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है ‘Saaho’ में सुपरस्टार Prabhas अपने एक्शन का दमखम दिखाते हुए नज़र आएंगे। बॉलीवुड अभिनेत्री Shraddha Kapoor के साथ इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु तीन भाषाओं में शूट किया जा रहा है। साहो में Prabhas और Shraddha के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, चंकी पांडे, अरुण विजय और मुरली शर्मा एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते हुए नज़र आएंगे।
‘Saaho’ एक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म है, जिसे टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत किया गया है तथा यूवी क्रिएशंस द्वारा निर्मित और सुजीत द्वारा निर्देशित किया है। Shraddha Kapoor और Prabhas अभिनीत फिल्म 30 अगस्त 2019 में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।