शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के बॉलीवुड डेब्यू का उनके फैन्स इंतजार कर रहे है। आर्यन खान अपना डेब्यू पिता शाहरुख खान के साथ करेंगे। हालांकि, आर्यन बतौर हीरो नहीं बल्कि दूसरी तरह से डेब्यू करेंगे।
शाहरुख खान और आर्यन खान अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म द लॉयन किंग के हिंदी वर्जन में अपनी आवाज देने वाले हैं। शाहरुख खान जहां मुफासा का वॉयस ओवर करेंगे। वहीं, आर्यन सिंबा को अपनी आवाज देने वाले हैं। बता दें कि डिज्नी ने फिल्म द लायन किंग को हिंदी में रिलीज करने की घोषणा की थी।
शाहरुख ने मुफासा का पोस्टर के साथ सोशल मीडिया पर लिखा- इस सफर का हिस्सा बनने पर काफी खुश हूं। अपने सिंबा के साथ इसमें अपनी आवाज दे रहा हूं। आखिरी बार हमने 15 साल पहल इंक्रेडिबल में अपनी आवाज दी थी। इस बार ज्यादा मजेदार होगा।