FilmCity World
सिनेमा की सोच और उसका सच

हम चार में होंगे ये कलाकार राजश्री प्रोडक्शन का ऐलान

फिल्म पारिवारिक होगी जिसमें नये कलाकार नजर आ रहे हैं.

ये आज के दौर में परिवार की अहमियत को बतायेगी , फिल्म को अभिषेक दीक्षित निर्देशित कर रहे हैं.

0 1,316
मैने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं, विवाह और प्रेम रतन धन पायो के बाद राजश्री प्रोडक्शन की अगली फिल्म का ऐलान हो गया है। फिल्म का नाम ‘हम चार’ है जो अभिषेक दीक्षित ने डायरेक्ट की है।
फिल्म की कहानी परिवार और प्यार पर आधारित है। फिल्म ‘हम चार’ 2019 में रिलीज होगी. ये पूरी फिल्म पारिवारिक है. 
राजश्री प्रोडक्शन बैनर हमेशा से ही पारिवारिक फिल्में बनाते हैं उनके फिल्मों में परिवार के लिए प्यार को दिखाते हैं. फिल्म में हैं प्रीत कमानी जो कि अंशुमान मल्होत्रा,तुषार पाण्डेय और सिमरन शर्मा जैसे नये कलाकार। ये राजश्री प्रोडक्शन की 58 वीं फिल्म है जो 2019 के शुुरुआत में रिलीज़ होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.