FilmCity World
सिनेमा की सोच और उसका सच

पद्मावती अब होगी रिलीज़ ?

0 878

एक तरफ जहां फिल्म पद्मावती रिलीज़ डेट को तरस रही है..तो वहीं सीबीएफसी यानि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को लेकर चल रहे विवाद पर एक बड़ा कदम उठाया है…आखिरी बार सेंसर बोर्ड फिल्म को कोई सर्टिफिकेट इसलिए नहीं दे पाया था क्योंकि फिल्म की रिलीज़ डेट आगे खिसका दी गयी थी..लेकिन फिल्म को आगे कोई रिलीज़ डेट नहीं मिली क्योंकि विवाद बड़ा होता गया..मेकर्स ने फिल्म की कोई भी डेट ऐलान किये बिना ये कह दिया कि फिल्म अब इस साल रिलीज़ नहीं होगी..फिल्म के विवाद को खत्म करने लिए सीबीएफसी चीफ प्रसून जोशी ने अब इतिहासकारों की मदद लेने का फैसला किया है। अब देखना होगा कि क्या इतिहासकार किसी बात पर एक राय होंगे..और अगर होते हैं..और फिल्म क्लियर होती है..तो क्या राजपूत समाज और बड़बोले बयान देने वाले नेता क्या इससे शांत हो जायेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.