FilmCity World
सिनेमा की सोच और उसका सच

जैकलीन का ‘एक दो तीन’

0 818

बॉलीवुड की श्रीलंकन ब्यूटी जैकलीन फर्नांडिस अपने लटकों झटकों से लोगों को हिलाने आ रही है..जैकलीन अपनी आने वाली फिल्म ‘बागी 2’ में माधुरी दीक्षित की फिल्म तेजाब के आइकॉनिक सॉन्ग ‘एक दो तीन’ पर थिरकती नजर आएंगी…जैकलीन के लिए ये किसी ड्रीम से कम नहीं होगा हालांकि उनपर दबाव भी होगा कि वो इस गाने की लोकप्रियता को बनाए रख पाने में कितनी मदद करती हैं…फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान ने ये जानकारी सोशल मीडिया पर दी…अहमद खुद एक कोरियोग्राफर रहे हैं और अब उनपर भी इस गाने को फिल्माने को लेकर दोहरा दबाव रहेगा..माधुरी के एक दो तीन गाने को जहां सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था तो इस गाने को संवारने की जिम्मेदारी गणेश आचार्य के कंधों पर रहेगी…फिल्म बागी 2 इसी साल 30 मार्च को रिलीज हो रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.