FilmCity World
सिनेमा की सोच और उसका सच

क्या विक्रांत मैसी के साथ यह यामी गौतम की अगली फिल्म का लुक है?

0 544

 

यामी गौतम अब अपनी सभी आगामी फिल्मों में काफी मजेदार और दिलचस्प भूमिकाएं निभाने जा रही हैं और इससे वे काफी उत्साहित भी हैं। वर्ष 2019 में ही अपनी पिछली फिल्म उरी में उन्होंने एक सख्त अंडरकवर एजेंट की भूमिका निभाई थीजिसमें उनके डायलॉग्स भी काफी कठिन थे। उनकी इस भूमिका की प्रशंसकों से काफी सराहना भी मिली थी। हालांकि अब जो वे भूमिका अदा करने जा रही हैंवह पिछली भूमिका से काफी अलग है। उनकी अगली फिल्म गिन्नी वेड्स सनी एक मजेदार रोमांटिक कॉमेडी हैजिसमें वे विक्रांत मैसी के ओपोजिट नजर आएंगी।

 

शूटिंग के लिए फिल्म के जल्द ही फ्लोर पर जाने की उम्मीद है। इन सबके बीच उनकी एक दिलचस्प तस्वीर सामने आयी है। इसे इस फिल्म से सामने आया उनका पहला लूक माना जा रहा है। जैसा किशीर्षक से ही पता चलता है कि फिल्म का प्लॉट शादी से जुड़ा है और आकाशीय पन्ने की तरह हरे रंग की पोशाक में यामी दुल्हन की तरह आकर्षक लगती हैं। हालांकि अभी ज्यादा कुछ सामने नहीं आया हैलेकिन पर्दे के पीछे की यामी की यह मुस्कुराती तस्वीर उनके दुल्हन अवतार के लिहाज से अकल्पनीय और आकर्षक है।

 

अगर यह केवल उनके चरित्र की एक झलक हैतो हम इससे काफी प्रभावित हैं!    

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.