FCW FLASHBACK : वो फिल्में जो बनी 2018 की शान
साल 2018 बस कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है….लेकिन ये साल बॉलीवुड के लिए बेहद रोमांचक रहा…. हमारी सीनियर राइटर प्राची बता रहीं हैं बॉलीवुड की उन टॉप टेन मूवीज़ के बारे में जिन्होने जीता दर्शकों का दिल…
साल 2018 बस कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है….लेकिन ये साल बॉलीवुड के लिए बेहद रोमांचक रहा…. हमारी सीनियर राइटर प्राची बता रहीं हैं बॉलीवुड की उन टॉप टेन मूवीज़ के बारे में जिन्होने जीता दर्शकों का दिल…
10- पैडमैन
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार इन दिनों सोशल इशू पर बन रही फिल्मों में खूब नजर आ रहे हैं…रूस्तम, एयरलिफ्ट, टॉयलेट: प्रेम कथा जैसी फिल्मों से अपना लोहा मनवाने वाले अक्षय इस साल फरवरी में पैडमेन के साथ दर्शकों के सामने आए…तमिलनाडू के अरूणाचलम मुरूगनाथम के असल कहानी पर बनी ये फिल्म लोगों में खासकर ग्रामीण इलाकों की महिलाओं में सेनेट्री पैड्स को लेकर संक्रीर्ण सोच पर सवाल करती है…फिल्म ने लोगों के साथ-साथ क्रिटिक्स के भी दिलों में जगह बनाई…वहीं अपने कॉन्सेप्ट से लोगों का ध्यान समाज की इस बड़ी समस्या की और लाया…
9- परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण
साल 1998 में राजस्थान के पोखरण में हुए परमाणु परीक्षण पर बनी ये फिल्म ने काफी हद तक उस वक्त, उस सिचुएशन को सार्थक करने की कोशिश की….अभिषेक शर्मा द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में जॉन अब्राहम अश्वत रैना के किरदार में दिखे जिसका एक मात्र मकसद भारत को परमाणु शक्ति बनाना था….फिल्म के हर कैरेक्टर ने अपने-अपने रोल के बखूबी अंजाम दिया…इतना ही नहीं फिल्म को 90s का लुक देने में भी अभिषेक काफी हद तक कामयाब हुए….वहीं दर्शकों को भी एक एतिहासिक घटना को फिल्म के जरिए सामने लाने की कोशिश काफी पसंद आई…
8- मुक्काबाज-
पिछले कुछ सालों से कई ऐसे कलाकार सामने आए हैं, जिन्होने अपने छोटे किरदारों से एक्टिंग और उसके प्रति अपने जुनून जिंदा रखा…लेकिन अब धीरे-धीरे उन्हें उनके काम की सही सराहना मिल रही है…ऐसे ही कलाकारों में से एक है विनीत सिंह…जिन्हें करीब 18 साल इस इंडस्ट्री में हो गए लेकिन अबतक उनकी प्रतिभा को सही प्लेटफॉर्म नहीं मिल सका, जहां वो अपनी पूरी काबिलियत दिखा सकें….और फिर आई मुक्काबाज…जिसमें विनीत सिंह एक उभरते हुए बॉक्सर के किरदार में दिखे…अगर आपने फिल्म देखी होगी तो आप ये जरूर मानेंगे की विनीत ने खुद को मिले इस मौके को बेहद सही तरीके से उपयोग किया…फैंटम फिल्म और कलर येलो प्रोडक्शन के इस जोइंट वेंचर को क्रिटक्स और दर्शकों का खूब प्यार मिला…वहीं सालों के स्ट्रगल के बाद इस तरह की फिल्म के जरिए विनीत सिंह ने अपने आप को बेहतरीन तरीके से साबित किया है…
7- स्त्री-
बॉलीवुड में हॉरर कॉमेडी के नए ट्रेंड की शुरूआत करनेवाली फिल्म स्त्री को दर्शकों और फिल्म एक्सपर्टों ने काफी पसंद किया…एक जिले में एक डायन का प्रकोप और उससे निपटने के लिए अपनाए जाने वाले अजब-गजब तरीके…अपनी गजब कॉमिक टाइमिंग के चलते राजकुमार राव और उनके दो दोस्त ने दर्शकों को सीट से बांधे रखा…तो वहीं पंकज त्रिपाठी और श्रद्धा कपूर भी अपने-अपने किरदार के लिए सबसे ज्यादा suitable लगे…फिल्म को एक अच्छी ओपनिंग के साथ-साथ थिएटर में दर्शकों का अच्छा खासा वक्त भी मिला…
6- बधाई हो-
बधाई हो इस साल की सबसे unexpected फिल्मों में से एक रही…अपनी शानदार स्टोरीलाइन और एक्टर्स की आपसी ट्यूनिंग ने फिल्म को इस साल की सबसे profitable फिल्मों में से एक बना दिया….एक mid fifties couple के बीच का प्यार और उनके प्यार से उनके ही बच्चों को होनेवाली दिक्कत तो डायरेक्टर अमित शर्मा ने बेहद खूबसूरती से पर्दे पर उतारा…वहीं आयुषमान खुराना, नीना गुप्ता, गजराज राव की गजब कैमेस्ट्री ने दर्शकों को जहां एक तरफ खूब गुदगुदाया…तो वहीं अपनी tight and to the point script ने फिल्म एनालिस्टों को अपना फैन बना दिया….जिससे फिल्म एक ब्लॉक्बस्टर साबित हुई…
5- संजू-
फिल्म स्टार रनबीर कपूर पिछले काफी वक्त से फ्लॉप फिल्मों से जूझ रहे थे और उन्हे एक अदद हिट फिल्म की जरूरत थी और उनकी ये जरूरत पूरी की संजू ने…एक्टर संजय दत्त पर बनी ये बायोपिक को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला…राजू हिरानी की इस फिल्म में रनबीर कपूर ने अपने आप को पूरी तरह से झोंक दिया…रनबीर बोलने, चलने, दिखने हर लिहाज में संजय दत्त नजर आ रहे थे…वहीं उनके दोस्त का किरदार निभा रहे विक्की कौशल ने भी फिल्म में अपनी छाप छोड़ी…दर्शकों को रनबीर और विक्की का ये साथ बेहद पसंद आया….
4- राजी-
हरिंदर सिक्का की नॉवल ‘कॉलिंग सहमत’ पर मेघना गुलजार की ये फिल्म एक असल रॉ एजेंड की कहानी पर आधारित थी….जिसने देशभक्ति के लिए अपने खुद के परिवार तक को कुर्बान कर दिया….सहमत के किरदार में आलिया भट्ट की एक्टिंग उनके फिल्मी करियर की सबसे शानदार काम में से एक गिना जाएगा…देश की सुरक्षा के लिए अपने पिता के कहने पर सहमत की शादी एक पाकिस्तान के आर्मी फैमिली में हो जाती है जहां से वो एक एजेंट के तौर पर भारत के लिए कई खुफिया जानकारियां जुटाती है जो 1971 कि इंडो-पाक वॉर के लिए काफी अहम साबित होती है….फिल्म में एक बीवी और एक एजेंट के बीच फंसी सहमत की जिंदगी को मेघना ने इतने बेहतरीन तरीके से दिखाया है कि आप खुद को उससे जुड़ा हुआ महसूस करते हैं….फिल्म को आलिया की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक माना जाएगा…
3- पद्मावत-
पद्मावत…जिसका पहले नाम पद्मावती था अपने रिलीज से पहले ही काफी कॉन्ट्रोवर्सी के कारण सुर्खियों में रहीं….लगातार विरोध-प्रदर्शन के कारण निर्देशक संजय लीला भंसाली को फिल्म से कई सीन हटाने पड़े…लेकिन बावजूद इसके रिलीज के बाद फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिला….खिलजी के किरदार में रणवीर ने अपनी अदाकारी का ऐसा लोहा मनवाया कि आपको सच में उनके किरदार से जर लगने लगा, नफरत होने लगी…वहीं दीपिका और शाहिद ने भी अपनी शानदार एक्टिंग से ये साबित किया कि वो अपने-अपने रोल के लिए सबसे सही चोइस थे….काफी ज्यादा कॉन्ट्रोवर्सी के बावजूद फिल्म कामयाब रही और दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाई…
2- अंधाधुन-
अंधाधुन इस साल की एक और unexpected blockbuster रही…श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी ये थ्रिलर फिल्म अपनी compact storyline and to the point acting के कारण मास्टपीस में से एक साबित हुई…आयुषमान खुराना और तब्बू के ग्रे शेड रोल ने दर्शकों को अपनी कुर्सी से हिलने तक नहीं दिया…एक के बाद एक आते twist and turns ने फिल्म के रिदम को मेनटेन रखा और फिल्म को एक ओपन एंडिग देकर श्रीराम राघवन दर्शकों को फिल्म अपने साथ घर लेकर जाने की जरूरत सौंपी दी…ताकि वो सोचते रहे कि क्या वो सच में अंधा था या नहीं….2018 के अलावा पिछले कई सालों की सबसे शानदार थ्रिलर फिल्म में से एक मानी जाएगी अंधाधुन…
- 2.0
साल 2010 में आई रॉबर्ट की सीक्वल 2.0 ने अपनी रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस में सफलता के झंडे गाड़े…फिल्म में अक्षय कुमार नेगेटिव रोल में थे और ये फिल्म साउथ में उनकी डेब्यू फिल्म थी….एक साथ 10 हजार थिएटर्स में रिलीज हुई इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े….अपने शानदार VFX और एक्शन पैक्ड स्टोरी को ऑडियंस ने काफी एंजॉय किया…और इसी कारण 2.0 बनी 2018 की सबसे सक्सेफुल फिल्म…