Dilip Kumar Birthday Special: तोहफ़े नहीं संभाल पाते दिलीप साब
जानिए दिलीप कुमार साहब की जिन्दगी का एक अनोखा मगर प्यारा सा किस्सा…
आज है बॉलीवुड के ट्रैजडी किंग दिलीप कुमार का 96वां जन्मदिन…1922 में पेशावर में जन्मे दिलीप कुमार ने बॉलीवुड में 1944 में कदम रखा और दशकों तक कई यादगार फिल्मों में काम किया…
आज उनके जन्मदिन पर एक उन्ही की जिंदगी का एक अनसुना किस्सा हम आपके सामने रख रहे है…दिलीप कुमार की पत्नी और अपने वक्त की सबसे खूबसूरत अदाकारा में से एक सायरा बानो के मुताबिक दिलीप कुमार को किसी भी तरह की ज्वैलरी पहनने की आदत नहीं है…
यहां तक की उनकी शादी की अंगूठी तक सायरा बानो अपने साथ रखती है कि अगर कहीं मुमकिन हो तो वो उसे पहना सके…इतना ही नहीं सायरा बानो के मुताबिक दिलीप कुमार को तोहफे संभालना भी नहीं आता….उन्होने उनको ना जाने कितने कार्ड और तोहफे दिए लेकिन उन्हें लेने के बाद दिलीप साहब उन्हे कहीं ना कहीं रखकर भूल जाते थे….और फिर सायरा बानो को खुद ही अपने दिए तोहफे संभाल के रखने पड़ते थे….जिसके बाद उन्होने उनको तोहफे देने ही बंद कर दिए…
लेकिन रिश्ते की यही खूबसूरती है कि तोहफे न संभाल पाने वाले दिलीप साब को सायरा जी ने ताउम्र संभाला है और आज भी दिलीप कुमार और सायरा बानो की जोड़ी इस दौर तक सबसे लैजेंड्री जोड़ी है। फिल्मसिटीवर्ल्ड की पूरी टीम की तरफ़ से जन्मदिन की मुबारकबाद युसुफ़ साब..