FilmCity World
सिनेमा की सोच और उसका सच

फिल्म ‘कबीर सिंह’ के सेट पर दर्दनाक हादसा

0 629

शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह सेट पर हुआ दर्दनाक हादसा….एक लोकल क्रू ने गंवाई जान…प्रोड्यूस ने दुख जताते हुए मदद की पेशकश की…

उत्तराखंड के मसूरी में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह की शूटिंग चल रही है….हालांकि इस फिल्म के सेट पर एक अनहोनी हो गई…दरअसल बीते दिन शूट शुरू होने के जस्ट पहले एक हादसे में एक लोकल क्रू ने अपनी जान गवां दी….हादसा उस फाइव स्टार होटल में हुआ जहां पूरी फिल्म की यूनिट ठहरी हुई है….

हादसे का शिकार हुए 35 साल के राम कुमार उत्तर प्रदेश के निवासी थे…और फिल्म के लिए देहरादून से आई लोकल क्रू में शामिल थे…हादसे के दिन राम कुमार जेनेरेटर में पानी का लेवल चेक कर रहे थे…तभी उनका मफलर जेनेरेटर के पंखे में फंस गया और उनकी गर्दन बूरी तरह से उस में फंस गई…हादसे में कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद उनको तुरंत देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया…जहां उनको वेंटीलेटर पर रखा गया, लेकिन कुछ देर बाद उन्होने दम तोड़ दिया…राम कुमार अपने पीछे तीन भाई और एक बहन को छोड़ गए हैं….

हादसे को लेकर फिल्म के प्रोड्यूस सिने 1 स्टूडियोज और टी-सीरीज ने मिलकर एक ज्वाइंट स्टेमेंट जारी किया है, “हम इस हादसे को लेकर बेहद दुखी है और हमें राम कुमार के परिवार के साथ गहरी संवेदना हैं… हम इस दुखद घटना के उनके परिवार को हर तरह की मदद की पेशकश की हैं…”

Leave A Reply

Your email address will not be published.