FilmCity World
सिनेमा की सोच और उसका सच

दर्शकों को गुदगुदाने फिर साथ आ रहे Ayushmann-Bhumi

0 996

Stree वाले अमर कौशिक बना रहे हैं फ़िल्म 

दम लगाकर हईशा और शुभ मंगल सावधान जैसी फिल्मों से दर्शकों को लुभाने वाले Ayushmann और भूमि की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों के सामने आने की तैयारी में हैं…

आयुषमान खुराना और भूमि पेडनेकर की जोड़ी जल्द ही अपनी हैट्रिक पूरी करती नजर आएगी…ये जोड़ी निर्माता दिनेश विजन की फिल्म ‘BALA’ में नजर आएगी…ये समाज के सोच पर ताना कसती हुई एक कॉमेडी फिल्म होगी…दिनेश के मुताबिक ये फिल्म वक्त से पहले गंजे हो रहे एक लड़के और लोगों में गोरे रंग को लेकर सनक के खिलाफ एक लड़की की कहानी पर बेस्ड होगी…
2018 की सुपरहिट हॉरर कॉमेडी ‘स्त्री’ डायरेक्ट करने वाले अमर कौशिक इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे…फिल्म 2019 मार्च तक फ्लोर पर जाएगी और इसे सितंबर,19 तक रिलीज करने का टारगेट रखा गया है…स्त्री और हिंदी मीडियम के निर्माता ने बताया कि ये फिल्म कहीं ना कहीं समाज की उस सोच को सामने लाएगी जो किसी भी इंसान की अंदर की खूबसूरती की बजाय बाहरी खूबसूरती को ज्यादा तवज्जो देता है…
दिनेश ने बताया कि अमर पहले इस प्रोजेक्ट के साथ केवल क्रिएटिव डायरेक्टर के तौर पर ही जुड़े थे…लेकिन कहानी के साथ उनका जुड़ाव देखते हुए उन्हे लगा कि अमर ही सबसे सही इंसान होंगे इस फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए…वहीं आयुषमान और भूमि को लेकर उन्होने कहा कि आयुषमान की कॉमिक टाइमिंग गजब है और वो फिल्म में उनके लुक को लेकर भी काफी तैयारियों में जुटे हुए है…वहीं भूमि भी काफी टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं…उनके अबतक की फिल्मों को देखते हुए वो उनके साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटेड है….
फिल्म का ‘बाला’ नाम रखने पर दिनेश विजन ने बताया कि बाला आयुषमान के किरदार का निकनेम है…जो कि काफी कैची है….जो दर्शकों को काफी अलग लगेगा…

Leave A Reply

Your email address will not be published.