Zee tv के फेमस शो पवित्र रिश्ता से लोगों के घरों और दिल में जगह बना चुकी अंकिता लोखंडे जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है….अंकिता फिल्म ‘मणिकर्णिका: क्वीन ऑफ झांसी’ में झलकारीबाई के किरदार में नजर आएंगी…टेलीविजन की दुनिया की स्टार अंकिता अपने बॉलीवुड डेब्यू में झलकारी बाई जैसी वीरांगना के किरदार को निभाने के बाद बॉलीवुड में स्टार बनती है या नहीं…ये तो आनेवाला वक्त ही बताएगा…मणिकर्णिका को लेकर अंकिता से खास मुलाकात की फिल्मसिटी वर्ल्ड ने…इस बातचीत का ब्यौरा पेश कर रहीं हैं प्राची उपाध्याय..
REPORTER- अंकिता आपने झलकारी बाई का पहला लुक शेयर करते वक्त लिखा था, कि एक्टिंग का मतलब फेमस होना नहीं एक्टिंग का मतलब एक्सपोल्लोर करना होता…तो अब जब आपकी पहली कम्पील्ट हो चुकी तो क्या इंडस्ट्री को लेकर आपके पर्सेपशन में कोई चैंज आया है क्या ?
ANKITA- मुझे सच में इस तरह के सीरियस क्वेशचन को लेकर कोई आईडिया नहीं है….ये मेरी डेब्यू फिल्म है…मैं कहना चाहती हूं कि मैं टिपिकल बॉलीवुड गर्ल हूं….वो हीरो-हिरोइन्स, शिफॉन साड़ियां…मैं हमेशा से ऐसी हिरोईन बनना चाहती थी…लेकिन इस वक्त मैं इतनी सीरियस फिल्म कर रही हूं तो थोड़ा नर्वस हूं…..लेकिन मैं सुपर एक्साईटिड भी हूं…और अभी के लिए मैं ये उम्मीद कर रही हूं कि लोग जाए और ये फिल्म देखे और मेरे काम को एप्रीशिएट करें…

REPORTER- अंकिता आपका डेब्यू कुछ साल पहले होने वाला था…फिल्म अनाउंस भी हो गई थी…लेकिन वो शायद आगे वर्क आउट नहीं हो सका…तो आपको क्या लगता है कि ये जो डिले हुआ वो सही रहा आपके लिए ?
ANKITA- मुझे डिले का तो पता नहीं….लेकिन मेरे हिसाब से हर चीज का एक वक्त होता है…और आई गैस कि ये सही वक्त था जहां मुझे फिल्म करनी थी…और मैं कर रही हूं और अच्छी फिल्म कर रही हूं…मैं जो भी कर ही हूं उससे बहुत खुश और संतुष्ट हूं…
REPORTER- अंकिता टीवी और फिल्म की दुनिया काफी अलग है…तो क्या फिल्म में काम करने के दौरान आपको टीवी में सीखा हुआ भूलना पड़ा ताकि आप फिल्मों को अडेप्ट कर सको…
ANKITA- No…not really…क्योंकि पवित्र रिश्ता करते वक्त भी मैंने काफी कुछ सीखा था…क्योंकि तब मैं एक एक्ट्रेस नहीं थी…तो जब मैंने बॉलीवुड का रूख किया तो मैं एक तरह से ट्रैंड थी क्योंकि मैंने टीवी किया हुआ था….टीवी ने मुझे सबकुछ सिखाया है..आज मैं जो भी हूं वो टीवी की वजह से हूं, पवित्र रिश्ता की वजह से हूं…मैं कभी एक्ट्रेस नहीं थी….पवित्र रिश्ता ने मुझे सब सिखाया वरना मुझे ये भी नहीं आता…सो, एक्टिंग वाइज ये ट्रानजिशन डिफिकल्ट नहीं था…

REPORTER- क्या ये फिल्म आपके लिए फिजिकली थका देनेवाली थी ?
ANKITA- हां ये थी..क्योंकि फिल्म में काफी वॉर सीन्स है…फाइटिंग सीक्वेनस, हार्स राइडिंग…तलवार चलाना…तो वो थोड़ा टफ था…
REPORTER- आप आपने किरदार के बारे में कुछ बताइए ?
ANKITA- मेरे किरदार का नाम झलकारीबाई है….वो एक फाइटर हैं, एक योद्धा है…और रानी लक्ष्मीबाई से काफी मिलती जुलती है…तो वो ब्रिटिशर्स को छालने के लिए उनके सामने रानी लक्ष्मीबाई के तौर पर जाती थीं…झलकारी बाई एक बेहद मजबूत और दिलचस्प किरदार है…और मैं बेहद खुश हूं कि मैं ये किरदार कर रही हूं…
REPORTER- कंगना के साथ काम करने का आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा ?
ANKITA- बहुत ही अच्छा एक्पीरियंस रहा कंगना के साथ काम करने का…वो बहुत सपोर्टिव और काइंड है….और बेहद दयालु भी….इसके साथ ही वो एक बेहद शानदार डायरेक्टर और एक्टर भी हैं….
REPORTER- जब कोई हिस्टोरिक किरदार निभाते हैं तो वो किरदार के साथ-साथ एक्टर के लिए एक जिम्मेदारी भी होती है….तो क्या आपके ऊपर भी ऐसा प्रेशर था ?
ANKITA- हां थोड़ा बहुत था… लेकिन प्रसून जोशी, विजेंद्र सर ने कैरेक्टर को इतनी अच्छी तरह से लिखा है, झलकारी बाई के किरदार के बारे में इतना रिसर्च किया है कि हम लोगों को ज्यादा कुछ करना नहीं पड़ा…फिल्म से पहले मुझे झलकारी बाई के बारे में कुछ नहीं पता था…लेकिन जब मैने कैरेक्टर को पढ़ा…तो मुझे उनके बारे में जानने की और जिज्ञासा बढ़ गई…जिसके बाद मैने अपने किरदार में अपनी तरफ से भी थोड़ा बहुत जोड़ दिया…जिससे वो किरदार निभाना मेरे लिए आसान हो गया…
REPORTER- अंकिता नॉर्मली किसी भी डेब्यू फिल्म के लिए लोग 2 हिरोईन फिल्म नहीं लेते…तो क्या ऐसा आपने सोचा था या फिर ये सिर्फ मणिकर्णिका की स्क्रिप्ट के कारण किया ?
ANKITA- ये मणिकर्णिका की स्क्रिप्ट के लिए किया…मुझे मेरे किरदार के बारे में पता चला और मुझे उससे प्यार हो गया…और फिर मैं उसे करना चाहती थी…क्योंकि मुझे लगा कि फिर शायद मुझे ऐसे किसी रोल के साथ डेब्यू करने का मौका नहीं मिलेगा….मुझे लगता है कि मैं बेहद खुशनसीब हूं जो मुझे ये किरदार करने को मिला…इससे बेहतर डेब्यू नहीं हो सकता था…
REPORTER- लेकिन क्या आपने कभी किसी फिल्म को लेकर रिग्रेट नहीं किया ?
ANKITA- जी…मैं कभी कभी करती हूं रिग्रेट…लेकिन मैं कहूं तो कभी कभी रिग्रेट करना ठीक होता है…क्योंकि आखिर में हम सब इंसान ही हैं और हम गलती करते हैं…वो ठीक है उसमें कुछ गलत नहीं….कभी ये था कि फिल्म बेहद अच्छी हैं लेकिन मैं उस अवस्था में नहीं थी कि वो रोल कर पाउं….कभी ये था कि मैं स्क्रिप्ट पढ़ रही तो मुझे कोई गाइड करने वाला नहीं था…क्योंकि मैं फिल्मी बैकग्राउंड नहीं हूं तो मेरा कोई गॉडफादर नहीं हैं जिससे जाकर मैं पूछ सकूं कि क्या सही है और क्या नहीं…तो हां मैं रिग्रेट करती हूं….
REPORTER- एकता आपकी MENTOR रहीं हैं…तो आपने कभी उनके पास जाकर गाइडेन्स लेने की नहीं सोची ?
ANKITA- नहीं मैं उस तरह से नहीं सोचती…हां मैं एकता की हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी कि उन्होने मेरे में वो देखा जो किसी ने नहीं देखा…लेकिन मेरा उनका रिश्ता ऐसा नहीं है कि मैं ऐसे उनके पास जाउं….मैं उस तरह की इंसान हूं नहीं, कि किसी के भी पास जाकर पूछ लो…मैं थोड़ी शाए हूं इस मामले में….
REPORTER- अंकिता कौन बेहतर है क्रृष और कंगना ?
ANKITA- (हंसते हुए) मैं कोई नहीं होती ये कहनेवाली कि कौन बेहतर है…ये मेरी डेब्यू फिल्म हैं….तो मैं इस पर कोई कमेंट नहीं कर सकती कि कौन बेहतर है क्योंकि मेरे लिए दोनों ही बहुत ज्यादा सीनियर हैं…

REPORTER- झलकारी बाई के अलावा क्या कोई और हिस्टोरिक कैरेक्टर है जो आप निभाना चाहते हो ?
ANKITA- इंदिरा गांधी…मैं जरूर उनका किरदार निभाना चाहूंगी….हालांकि मुझे उनके बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं हैं…
REPORTER- अंकिता मणिकर्णिका के बाद स्क्रिप्ट्स चूज करते वक्त कौन सी बात है जिसका आप ध्यान रखेंगी ?
ANKITA- मैं अपने दिमाग में कोई बात नहीं रखना चाहती…क्योंकि अगर फिर वैसे सोचने लगो तो मैं बेहद सीरियस टाइप के रोल करने लगूंगी,….जोकि मैं नहीं करना चाहती…मैं सिम्बा टाईप मूवी करना चाहती हूं….मतलब टिपीकल मसाला मूवी…जहां मैं लेडी सिम्बा हूं…
REPORTER- अंकिता जब आपने झलकारी बाई का पहला लुक शेयर किया था..तो सुशांत सिंह राजपूत ने उस पर कमेंट किया…पास्ट को देखते हुए क्या आप दोनों अब गुड टर्म पर हो और क्या उन्होने फिल्म का ट्रेलर देखा हैं ?
ANKITA- मुझे इस बारे में कोई आइडिया नहीं है, कि उन्होने मुझे एप्रीसिएट किया…लेकिन मुझे बेहद अच्छा लगा…और सिर्फ वो ही नहीं काफी लोगों ने सोशल मीडिया पर मेरी तारीफ की…तो मैने सबको थैंक्यू किया है तो उसको भी मैने थैंक्यू कर दिया…